2010-07-15 18:03:45

यूगांडा के कम्पाला में हुए बम विस्फोटों के प्रभावित लोगों के प्रति संत पापा की सांत्वना


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने यूगांडा के कम्पाला में रविवार को सोमालिया के विद्रोहियों द्वारा किये गये दो बम विस्फोटों में मारे गये 73 लोगों और असंख्य लोगों के घायल होने पर दुःख व्यक्त किया है। संत पापा ने कामपाला के महाधर्माध्यक्ष मान्यवर सिप्रियन किजतो लोवांगा को प्रेषित संदेश में नागरिक अधिकारियों और हमले में प्रभावित हुए लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि वे हमले के शिकार हुए लोगों, घायलों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना अर्पित करते हैं।
महाधर्माध्यक्ष महोदय ने यूगांडा में काथलिक चर्च की ओर से यूगांडा के सब नागरिकों और बम हमले में मारे गये लोगों के परिजनों को सांत्वना दी है। उन्होंने कहा है कि निर्दोष लोगों की अंधाधुंध हत्या और हिंसा के इस प्रकार के भावहीन कृत्य से सबलोग दुखित हैं तथा इसकी निन्दा करते हैं। उन्होंने कहा कि बर्बर कृत्य बुराई और षडयंत्रकारियों की बुरी प्रकृति को दिखाते हैं जो मानव जीवन की पवित्रता को कोई महत्व नहीं देते हैं।


महाधर्माघ्यक्ष ने सबलोगों से समस्या का समाधान करने के लिए हिंसा का उपयोग करने से परहेज करने तथा गलतफहमियों को दूर करने के लिए संवाद करने की अपील की है। उन्होंने बम विस्फोट हमले के शिकार हुए लोगों के लिए रविवार 18 जुलाई को सब पल्लियों के गिरजाघरों में पल्ली पुरोहितों से विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन करने का आह्वान किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.