2010-07-13 13:30:29

थोडूपूज़ाः पुलिस के अनुसार केरल का आक्रमण आल कायदा संयुक्त


केरल की पुलिस का कहना है कि चार जुलाई को एक काथलिक प्राध्यापक पर हुए हमले में आल कायदा का हाथ था।
ग़ौरतलब है कि चार जुलाई को, थोडूपूज़ा में, मलयालम भाषा के प्राध्यापक टी. जे. जोसफ के हाथ काट दिये गये थे। उनपर आरोप था कि उन्होंने मार्च माह में तैयार किये गये एक परीक्षा पत्र में पैगम्बर मुहम्मद का अपमान किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जैकब पुन्नोज़ ने ऊका समाचार को बताया कि उन्होंने पोप्यूलर फ्रन्ट ऑफ इन्डिया दल के कार्यालय से आल कायदा की सी.डी. एवं अन्य प्रचार सामग्री बरामद की है।
उक्त दल पर प्राध्यापक के हाथ काटने का आरोप लगाया गया है तथा पुलिस ने इस सिलसिले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जैकब पुन्नोज़ के अनुसार प्राध्यापक पर हमला पूर्वनियोजित था और इस समय पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त दल को हमलों के लिये विदेशी सहायता मिलती है अथवा नहीं।









All the contents on this site are copyrighted ©.