2010-07-12 20:12:47

राजनीतिक बंदियों की मुक्ति में चर्च की भूमिका की सराहना


वाटिकन सिटी, 12 जुलाई, 2010 (ज़ेनित) क्यूबा में राजनीतिक बंदियों को सूची की घोषणा करने में कलीसिया ने जो भूमिका निभाई है वह कैरिबियन देश के लिये बहुत मह्त्त्वपूर्ण है।

उक्त बातें वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने उस समय कहीं जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेय’ में क्यूबा की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी कर रहे थे।

विदित हो कि बुधवार 7 जुलाई को हवाना महाधर्मप्रांत ने 52 राजनीतिक बंदियों की सूची जारी की थी। उसके बाद पाँच बंदियों को तुरंत मुक्त कर दिया गया और अन्य 47 को आने वाले तीन-चार महीनों में छोड़ दिया जायेगा।

फादर लोमबारदी ने इस बात के लिये खुशी ज़ाहिर की है कि पत्रकार गुईलेर्मो फारनियास ने अपनी भूख-हड़ताल समाप्त कर दी है और चर्च के प्रयासों से बंदियों को मुक्त कर दिया गया है।

वाटिकन प्रवक्ता लोमबारदी ने कहा है कि क्यूबा में जो कुछ हुआ है वह क्यूबा की सामाजिक व राजनीतिक सहअस्तित्व और प्रगति की दिशा में सराहनीय कदम हैं।

वार्ता को सौहार्दपूर्ण बनाने और इसको सफल बनाने में कार्डिनल ओरतेगा अलामिनो और क्यूबा के धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष दियोनिसियों गारसिया की भूमिका अहम रही है।

यह वार्ता सिद्ध करता है कि क्यूबा में काथलिक कलीसिया की जड़ गहरी है और काथलिक कलीसिया आम लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का सटीक प्रतिनिधित्व करती है।

जेस्विट फादर ने कहा कि काथलिक कलीसिया सदा देशवासियों के साथ है विशेषकर जब देश चुनौतियों से जूझ रहा हो। चर्च सदा चाहती है कि वह लोगों के दुःखों में सहभागी हो।

चर्च देश की समस्यों को कदापि बढ़ाना नहीं चाहती है। इसके ठीक विपरीत यह चाहती है कि सभी समस्याओं के समाधान के लिये कोई रास्ता खोज
निकाले ताकि समस्याओं का समाधान सौहार्दपूर्ण तरीके से हो सके।

फादर लोमबारदी ने क्यूबा की कलीसिया इस बात का आश्वासन दिया कि वाटिकन सदा ही उनके साथ आध्यात्मिक रूप से जुड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि संत पापा जोन पौल द्वितीय की क्यूबा यात्रा और हाल के कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके माम्बेरती की कूटनीतिक क्यूबा दौरे के द्वारा वाटिकन ने यही बताना चाहा है कि वह क्यूबा की के साथ है।

फादर लोमाबारदी ने आशा व्यक्त की है कि क्यूबा विश्व से जुड़ जाये और विश्व क्यूबा से और यह मैत्रीपूर्ण संबंध सदा बढ़ता रहे।












All the contents on this site are copyrighted ©.