2010-07-10 12:07:41

महाधर्माध्यक्ष वेलासिया डे पावोलिस ‘कोन्ग्रेगेशन ऑफ द लिजनरिस ऑफ क्राइस्ट’ के वाटिकन प्रतिनिधि नियुक्त



वाटिकन सिटी, 10 जुलाई, 2010 (ज़ेनित)। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने वाटिकन के आर्थिक मामलों के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष वेलासिया डे पावोलिस को कोन्ग्रेगेशन ऑफ द लिजनरिस ऑफ क्राइस्ट का वाटिकन प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात को भी स्पष्ट किया कि महाधर्माध्यक्ष वेलासिया डे पावोलिस वाटिकन के आर्थिक मामलों के अध्यक्ष बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि महाधर्माध्यक्ष पावोलिस लिजनरिस ऑफ क्राइस्ट के अधिकारियों से शीघ्र ही मुलाक़ात करेंगे और वाटिकन के संदेश से लिजनरिस के सदस्यों को अवगत करायेंगे।

लिजनरिस ऑफ क्राइस्ट के सदस्यों ने वाटिकन प्रतिनिधि देने लिये संत पापा को अपनी कृतज्ञता प्रकट की है।

संघ के वेब साइट में प्रकाशित जानकारी के अनुसार लिजनरिस ऑफ क्राइस्ट के सदस्यों ने पूरे संघ को महाधर्माध्यक्ष के संरक्षण में समर्पित कर दिया है।

विदित हो कि 1 मई को लिजनरिस ऑफ क्राइस्ट के प्रतिनिधियों को संत पापा ने इस आशय की जानकारी दी थी कि वे उन्हें एक वाटिकन प्रतिनिधि देंगे।

इस मुलाक़ात में संत पापा ने यह भी कहा था कि लिजनरिस ऑफ क्राइस्ट के लिये एक आयोग का भी गठन किया जायेगा जो संघ के संविधान का अध्ययन करेगा और इससे संघ के नवीनीकरण का मार्ग प्रशस्त हो पायेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए संत पापा ने कहा लोकधर्मियों के इस संघ को प्रोत्साहन देते हुए कहा संघ के संस्थापक फादर मारशियल मशियेल के व्यवहार से संघ को इतनी क्षति पहुँचायी है कि संघ को पूर्ण नवीनीकरण की आवश्यकता है।

विदित हो कि महाधर्माध्यक्ष वेलासियो दे पाओलिस 19 सितंबर को 75 वर्ष पूरे करेंगे।

मिशनरिस ऑफ संत चार्ल्स बोरोमियो के महाधर्माध्यक्ष वेलासियो ‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ अपोस्तोलिक सिगनेचर’ और तीन अन्य समितियों ‘कोन्ग्रेगेशन ऑफ ईस्टर्न चर्चेस’, ‘कोन्ग्रेगेशन फॉर इन्स्टीट्यूट ऑफ कोन्सेक्रेटेड लाइफ एंड सोसायटिस ऑफ अपोस्तोलिक लाइफ’ और ‘पोंतिफिकल कौंसिल फॉर लेजिस्लेटिव टेक्सट्स के सदस्य हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.