2010-07-09 17:54:01

क्यूबा में 52 राजनैतिक कैदियों को रिहा किये जाने की उम्मीद


(हवाना क्यूबा - 8 जुलाई जेनिथ) क्यूबा में कलीसिया 52 से अधिक राजनैतिक कैदियों को रिहा किये जाने की उम्मीद कर रही है इनमें से 5 को अविलम्ब तथा 47 को आगामी तीन से चार माहों में रिहा कर दिया जायेगा। उनकी रिहाई काथलिक कलीसिया की मध्यस्थता का परिणाम है। इस नवीनतम उपलब्धि की घोषणा हवाना महाधर्मप्रांत ने बुधवार को की। महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आइमे ओरतेगा ने क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो से मुलाकात की है। राजनैतिक कैदियों की रिहाई के लिए मध्यस्था प्रक्रिया 19 मई को आरम्भ हुई थी। बुधवार को राष्ट्रपति महोदय के साथ सम्पन्न मुलाकात के समय स्पेन के विदेश मंत्री मिगुएल आंजेल मोरातिनोस और क्यूबा के विदेश मंत्रि ब्रुनो रोदरिग्वेज पारिल्ला भी उपस्थित थे।

महाधर्मप्रांतीय वक्तव्य में कहा गया कि आज की बैठक के संदर्भ में तथा पहले वर्णित प्रक्रिया को जारी रखते हुए कार्डिनल ओरतेगा को सूचित किया गया कि 6 कैदियों को उनके आवासवाले प्रांतो में भेजा जायेगा जबकि 5 लोगों को स्वतंत्र कर दिया जायेगा और वे स्पेन जायेंगे ताकि वहाँ अपने संबंधियों के साथ रह सकें। इस प्रक्रिया में कैदियों के संबंधियों द्वारा कार्डिनल ओरतेगा के पास प्रस्तुत प्रस्तावों को शामिल किया गया है। क्यूबा के नागरिक अधिकारियों ने बताया कि सन 2003 में गिरफ्तार किये गये 47 कैदियों को स्वतंत्र कर दिया जायेगा और वे देश छोड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे। यह प्रक्रिया आगामी 3 से 4 माहों में पूरी हो जाएगी।










All the contents on this site are copyrighted ©.