2010-07-06 12:38:59

वाटिकन सिटीः वाटिकन ने सन्त पापा की यू.के. यात्रा की पुष्टि की


वाटिकन ने सोमवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यू.के. यात्रा की पुष्टि करते हुए प्रकाशित किया कि सितम्बर माह की 16 से 19 तारीख तक वे इस प्रेरितिक यात्रा पर जायेंगे।
वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक वकतव्य प्रकाशित कर इस बात की पुष्टि की कि "यू.के. की महारानी अत्रभवान एलिज़ाबेथ द्वितीय और साथ ही इंगलैण्ड एवं वेल्स तथा स्कॉटलैण्ड के काथलिक धर्माध्यक्षों का निमंत्रण स्वीकार करते हुए, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, 16 से 19 सितम्बर तक यूनाईटेड किंगडम की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।
फादर लोमबारदी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान सन्त पापा स्कॉटलैण्ड के होलीरूडहाऊस स्थित प्रासाद में महारानी से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त ग्लासगो के बेल्लाह्यूसटन पार्क में ख्रीस्तयाग वे अर्पित करेंगे तथा लन्दन के वेस्टमिन्सटर हॉल में राजनीति, संस्कृति एवं व्यापार जगत से जुड़े प्रतिनिधियों को सन्देश देंगे। कार्यक्रम के अनुसार वेस्टमिन्सटर के मठ में ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह, वेस्टमिन्टर के महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग समारोह तथा हाईड पार्क में रात्रि जागरण की अध्यक्षता भी सन्त पापा करेंगे।
प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम चरम में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें बिरमिंगहेम स्थित कॉफटन पार्क में स्व. कार्डिनल जॉन हेनरी न्यूमन की धन्य घोषणा के समारोह की अध्यक्षता करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.