2010-07-06 12:40:45

ईराकः किरकूक में बम विस्फोट से महाधर्माध्यक्षीय निवास को पहुँची क्षति


उत्तरी ईराक स्थित किरकूक नगर में शनिवार प्रातः एक कार बम विस्फोट हुआ जिससे यहाँ के खलदेई काथलिक महाधर्माध्यक्षीय निवास तथा पास के महागिरजाघर को भी क्षति पहुँची।
चश्मदीद गवाहों के अनुसार शनिवार अपराह्न लगभग तीन बजे विस्फोटक पदार्थों से भरी एक कार में किरकूक के महाधर्माध्यक्षीय निवास से 50 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ। विस्फोट से महाधर्माध्यक्षीय निवास के दरवाज़े एवं खिड़कियाँ टूट गई हैं तथा महागिरजाघर को भी क्षति पहुँची है। धमाके के बावजूद रविवार को ख्रीस्तयाग के लिये महागिरजाघर खचाखच भरा था।
प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार हमले का निशाना एक कुर्दी ईमाम थे जो विस्फोट से घायल हो गये हैं।
ईराक में एशिया न्यूज़ सूत्रों के अनुसार राजनैतिक उथल पुथल की वजह से जुलाई माह देश के लिये अत्यधिक कठिन समय है। चार माह पूर्व चुनाव हुए थे किन्तु राजनीतिज्ञ, अब तक, नवीन सरकार का गठन नहीं कर पायें हैं।












All the contents on this site are copyrighted ©.