2010-07-05 19:44:16

प्रेम न्याय और शांति के प्रचारक बनेंगे नेपाल के युवा


काठमांडू, 5 जुलाई, 2010 (उकान)।पश्चिम नेपाल के युवाओं को सुसमाचार प्रचार के कार्यों में अधिक सक्रिय करने के लिये 3 जुलाई को पोखरा के संत अन्ना मरिया पल्ली में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इंटरनैशनल कैथोलिक मूवमेंट फोर इंटेलेक्चुअल ओर कल्चरल अफेयर्स (आई.सी.एम.ई.सीए.) पैक्स रोमाना द्वारा आयोजित इस सेमिनार में 15 युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर नेपाल कैथोलिक यूथ मूवमेंट के अध्यक्षा बिन्दु शिलाकार ने कहा कि कैथोलिक विश्वास बहुत मजबूत है और यह स्वभाव से ही सामाजिक है।
उधर अंतरराष्ट्रीय ख्रीस्तीय युवा संगठन के नेपाल की सेक्रेटरी बीना लामा ने कहा कि अच्छा नेतृत्व युवाओं को सक्रिय बनाता है। कई बार सामूदायिक कार्यों की सफलता कुशल नेतृत्व पर ही निर्भर करती है।
स्थानीय युवा संघ की सचिव लूना थापा ने युवाओं को संगठित करने अति महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि वे भविष्य में शांति, प्रेम और न्याय के प्रचारक बनेंगे।
युवा संघ के संचालक जेस्विट फादर सेलभन ने कहा है कि इस एकदिवसीय सेमिनार से युवा नेता जागरुक हुए हैं और आनेवाले दिनों में वे ग़रीबों, कैदियों और ज़रूरतमंदों के लिये कार्य करेंगे।
उनकी योजना है कि युवा भविष्य में सुसमाचार का प्रचार स्थानीय ख्रीस्तीय समुदाय के बीच कार्य करेंगे और उनके विश्वास को सुदृढ़ करेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.