2010-07-03 12:42:46

कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने  पुरोहिताई के 50 वर्ष पूरे किये


वाटिकन सिटी, 2 जुलाई, 2010  (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारिचिसियो बेरतोने को उनके पुरोहित के रूप में पचास वर्ष पूरे करने पर बधाइयाँ दी हैं।
सलेशियन कार्डिनल बेरतोने ने 1 जुलाई गुरुवार को अपने पुरोहिताभिषेक का पचासवाँ वर्षगाँठ मनाया। विदित हो कि संत पापा बेनेदिक्त और कार्डिनल बेरतोने ने 15 वर्षों तक एक साथ मिलकर कलीसिया की अगवाई और सेवा की है।
कार्डिनल बेरतोने को लिखे अपने पत्र में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि संत पापा जोन पौल द्वितीय ने बेरतोने को महाधर्माध्यक्ष बनाया था और बाद में उन्हें  विश्वास के सिद्धांत के लिये बने संघ का सचिव भी बनाया गया।
यह वही समय था जब संत पापा बेनेदिक्त तत्कालीन कार्डिनल रतसिंगर इसी संघ या कोन्ग्रेगेशन के प्रीफेक्ट थे।
संत पापा ने कार्डिनल बेरतोने के कार्यों की सराहना की और उनके लिये प्रार्थनायें करते हुए कहा कि कार्डिनल बेरतोने के कार्यों से कलीसिया मजबूत होगी और दुनिया के लोगों को सौहार्दपूर्ण सहअस्तित्व के साथ जीने के साथ जीने का महौल मिल पायेगा।
 
















All the contents on this site are copyrighted ©.