2010-07-01 17:55:07

कार्डिनल मार्क औलेट धर्माध्यक्षों के धर्मसंघ के नये अघ्यक्ष नियुक्त


(वाटिकन सिटी सीएनएस) कनाडा में क्वेबेक के धर्माध्यक्ष कार्डिनल मार्क औलेट को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने धर्माध्यक्षों के धर्मसंघ का नया अघ्यक्ष नियुक्त किया है। यह धर्मसंघ विश्व में लातिनी रीति के धर्माध्यक्षों के चयन के लिए संत पापा की सहायता करता है। 66 वर्षीय कार्डिनल ओलेट 76 वर्षीय़ कार्डिनल जोवान्नी बातिस्ता रे की जगह लेंगे जो सन 2000 से इस धर्मसंघ के अघ्यक्ष रहे थे। इस नवीन नियुक्ति की घोषणा वाटिकन में 30 जून को की गयी। धर्माध्यक्षों के धर्मसंघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य़ करने के साथ ही कार्डिनल ओलेट लाटिनी अमरीका के लिए परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष होंगे जो वाटिकन के विभिन्न कार्यालयों तथा लैटिन अमरीकन धर्माध्यक्षीय समिति के मध्य सहयोग का प्रसार करने के लिए काम करती है।
क्वेबेक महाधर्माध्यक्षीय निवास में 30 जून को आयोजित प्रेस सम्मेलन में कार्डिनल ओलेट ने वाटिकन के एक प्रमुख विभाग में अपनी नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि वे इस पद को कृतज्ञता के साथ ही भय के भाव में स्वीकार कर रहे हैं। इस नवीन भूमिका के रूप में वे संत पापा को धर्माध्यक्षों को चुनने के मामले में परामर्श देंगे। यह एक कठिन काम है जिसमें पूरी स्पष्टता और यथार्थता के साथ संत पापा को सूचना देनी है ताकि वे अच्छे निर्णय ले सकें।









All the contents on this site are copyrighted ©.