2010-06-25 17:48:35

धार्मिक नेताओं ने विश्व के नेताओं को अनुप्राणित नेतृत्व देने का आहवान किया


कनाडा के विनिपेग में आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड रेलिजन समिट में शामिल हुए लगभग 80 धार्मिक नेताओं ने गरीबी उन्मूलन, धारणीय पर्यावरण का विकास और वैश्विक सहभागिता की रचना करने के लिए विश्व की शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं से औऱ अधिक प्रयास करने का आग्रह किया है। धार्मिक नेताओं ने जी- 8 समूह के नेताओं से जिनकी बैठक 25 और 26 जून को ओंटारियों के हंसविले में सम्पन्न हो रही है तथा जी-20 सम्मेलन के प्रतिभागी नेताओं से जिनकी बैठक टोरंटो में 26 से 27 जून तक होनेवाली है उनसे कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सन 2001 में निर्धारित सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हो रही कमी को दूर करने के लिए वे फंड उपलब्ध कराने पर ध्यान दें। धार्मिक नेताओं ने ए टाइम फोर इनसपायरड लीडरशिप शीर्षक से 23 जून को तैयार चार पृष्ठीय वक्तव्य में उक्त आह्वान किया है। धार्मिक नेताओं ने कहा कि गरीबी दूर करने, पृथ्वी की देखभाल करने तथा शांति निर्माता बनने के लिए विभिन्न धर्मों की परम्पराओं में समृद्ध इतिहास और शक्तिशाली सपने रहे हैं। विश्वव्यापी निर्धनता को कम करने के लिए कार्य़रत मिलेनियम प्रोमिशेस के कार्यकारी निदेशक पैनल वक्ता जोन मैक आर्थर ने कहा कि सहस्राब्दि लक्ष्य वास्तव में विश्व के लक्ष्य बन गये हैं। ये सह्दयता के उल्लेखनीय आधार हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.