2010-06-22 12:35:16

शिलोंगः येसु एवं पोप के विरुद्ध ग्रेफिटो से स्थानीय काथलिक समुदाय स्तब्ध


पूर्वी भारत के शिलोंग शहर में विगत शुक्रवार को येसु एवं पोप के विरुद्ध उभरे ग्रेफिटो से स्थानीय काथलिक समुदाय स्तब्ध है।
मेघालय राज्य के शिलोंग शहर स्थित साईलिशियन धर्मसमाज द्वारा संचालित तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित डोन बॉस्कोज़ की प्रतिमा के नीचे तथा सैंट एन्थोनी कॉलेज की दीवारों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने येसु मसीह एवं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की तस्वीरों का भद्दा प्रदर्शन किया। सन्त पापा की तस्वीर के नीचे "इसे गिरफ्तार करो" शब्द भी लिखे थे।
एशिया न्यूज़ से बातचीत में शिलोंग के महाधर्माध्यक्ष डोमनिक जला ने इस घटना पर क्षोभ व्यक्त किया है और कहा है कि इससे स्थानीय काथलिक समुदाय की भावनाओं को ठेस लगी है। तस्वीरों पर लिखे शब्दों को अपमानजनक घोषित कर उन्होंने बताया इसके विरुद्ध शिलोंग का काथलिक समुदाय बुधवार को प्रार्थना समारोह के लिये एकत्र हो रहा है।
मेघालय की 70 प्रतिशत जनता ख्रीस्तीय धर्मानुयायी है। प्रायः अन्य धार्मिक दल यह आरोप लगाते रहे हैं कि मेघालय के अधिकारी ख्रीस्तीयों की तरफदारी करते हैं।
फरवरी माह में पंजाब में येसु मसीह का एक कारटून कोको कोला के साथ एक पाठ्य पुस्तक पर प्रकाशित किया गया था जिसके बाद मेघालय में भी ख्रीस्तीयों एवं हिन्दु अतिवादियों के बीच झड़पें हुई थी किन्तु महाधर्माध्यक्ष जला के अनुसार इस घटना का फरवरी की घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है।








All the contents on this site are copyrighted ©.