2010-06-19 18:40:05

क्यूबा की राजधानी हवाना में महाधर्माध्यक्ष मामबेर्ती का स्वागत


हवाना, क्यूबा जून 18, 2010 (जेनित) । क्यूबा की राजधानी हवाना में 16 जून मंगलवार को वाटिकन के वरिष्ठ अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मामबेर्ती का भव्य स्वागत किया गया।

वाटिकन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष मामबेर्ती क्यूबा और वाटिकन के बीच स्थापित राजनयिक संबंध की 75वीं वर्षगाँठ मनाने के लिये क्यूबा के छः दिवसीय दौरे पर हैं।

इस दौरे के दौरान वे स्थानीय कलीसिया के 10वें सामाजिक सप्ताह के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार वाटिकन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सचिव की आगवानी करने के लिये क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोद्रिगेज और चर्च के गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।

स्वागत समारोह के बाद महाधर्माध्यक्ष मामबेर्ती और विदेश मंत्री ब्रूनो ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया।

स्थानीय संवाददातों को संबोधित करते हुए महाधर्माध्यक्ष ने विश्वास जताया कि उनके क्यूबा दौरे से वाटिकन और क्यूबा के आपसी संबंध सुदृढ़ होंगे।

उन्होंने  क्यूबा के उन चिकित्सको की तारीफ़ की जिन्होंने हैती और अफ्रीका में आये प्राकृतिक संकट के समय अपनी निःस्वार्थ सेवायें दीं।

राजनैतिक बंदियों के मुक्त किये जाने के चर्च के प्रयासों के बारे में बोलते हुए महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि उनका क्यूबा आने और बंदियों की मुक्ति में कोई सीधा संबंध नहीं है।

विदित हो कि क्यूबा की स्थानीय कलीसिया राजनैतिक बंदियों के स्थानांतरण और कुछ लोगों की मुक्ति के संबंध में प्रयासरत रही है।

जेनित समाचार के अनुसार महाधर्माध्यक्ष मामबेर्ती ने गुरुवार को हवाना के महागिरजाघर में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के पोप बनने की पाँचवी वर्षगाँठ के अवसर पर यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया।

इसी के साथ उन्होंने संत पापा जोन पौल द्वितीय की क्यूबा की प्रेरितिक यात्रा की याद में स्थापित स्मृति स्थल का भी उद्घाटन किया।













All the contents on this site are copyrighted ©.