2010-06-17 16:26:04

कारितास द्वारा पश्चिमी अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में खाद्य संकट को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता करने की अपील


कारितास ने पश्चिमी अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में खाद्य संकट को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता करने की अपील की है जहाँ लगभग 10 मिलियन लोगों के सामने भूख की समस्या है। कारितास ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नाईजेर सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहाँ 8 मिलियन लोगों के सामने खतरा है इसके अतिरिक्त चाड, माली और बुरकीना फासो में भी खाद्य सामग्री की कमी है। कारितास नाईजर के महासचिव रायमंड योरो ने अविलम्ब सहायता उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि लगभग तीन लाख 78 हजार बच्चों के सामने गंभीर कुपोषण का खतरा है तथा 1.2 मिलियन बच्चों के सामने मध्यम प्रकार के कुपोषण का संकट है। उन्होंने कहा कि यह खाद्य संकट अनियमित वर्षा, फसल की कमी, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत तथा सतत गरीबी का परिणाम है जो सन 2005 में हुई खाद्य कमी से भी गंभीर समस्या है।

योरो ने कहा कि इस संकट के प्रति दिसम्बर 2009 में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद दानदाताओं द्वारा फंड उपलब्ध कराने की गति धीमी रही है। कारितास मई माह से ही 3.5 मिलियन डालर जमा करने का अभियान चला रहा है ताकि 2 लाख 46 हजार परिवारों को भोजन, बीज और अन्य सहायता उपलब्ध कराई जा सके एवं 17 हजार बच्चों, गर्भवती महिलाओं और नयी माताओं को विशेष सहायता दी जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.