2010-06-11 17:23:03

पुरोहितों के वर्ष के समापन से पूर्व संत पापा ने प्रार्थना जागरण समारोह का नेतृत्व किया


पुरोहितों को समर्पित वर्ष के समापन को देखते हुए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में 10 जून की संध्या पहर में प्रार्थना जागरण समारोह आयोजित किया गया। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सम्पूर्ण विश्व से आये लगभग 15 हजार पुरोहितों को कलीसिया की ओर से उनकी प्रेरिताई के लिए धन्यवाद देते हुए धार्मिक उदासीनता के प्रभावों का सामना करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया। इस अवसर पर संत पापा ने कहा कि पुरोहितों की कमी की समस्या का हल पुरोहिताई को मात्र सामान्य काम या रोजगार बनाकर नहीं किया जा सकता है। आज के पुरोहितों को ख्रीस्त के प्रेम की अग्नि से प्रज्वलित होने की जरूरत है।

संत पापा ने पुरोहितों के ब्रह्मचर्य के बारे में कहा कि यह दुनिया के लिए अपकीर्ति के समान था क्योंकि यह ईश्वर के साथ अनन्त जीवन की प्रत्याशा करता है, ऐसी सच्चाई जो आज अनेक लोगों द्वारा नहीं मानी जाती है। संत पापा ने पुरोहितों से प्रार्थना करने का आग्रह किया ताकि ईश्वर कलीसिया को पाप के कलंक से मुक्त करें। संध्या जागरण कार्यक्रम में लातिनी अमरीका फ्रांस, होलिवुड सहित विश्व के विभिन्न भागों से आये पुरोहितों ने अपनी बुलाहट और विश्वास की साक्षी दी। संत पापा अपनी पोपमोबाइल पारदर्शी गाड़ी में पुरोहितों की भीड़ के मध्य से गुजरे तो लोगो ने सहर्ष संत पापा का अभिवादन करते हुए जयनारे लगाये।







All the contents on this site are copyrighted ©.