2010-06-10 17:56:18

स्पेन के प्रधानमंत्री की संत पापा के साथ मुलाकात


वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सूचित किया कि स्पेन के प्रधानमंत्री लुईस रोदरिग्वेज जापातेरो ने 10 जून को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार किया। बातचीत के यूरोप की स्थिति विशेष रूप से आर्थिक-वित्तीय संकट, नैतिकता की भूमिका, केन्द्रीय अमरीका, कैरिबियाई देंशो तथा मध्य पूर्व क्षेत्र की स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। बताया गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, स्पेन में कलीसिया की यथा्र्थ स्थिति, धार्मिक स्वतंत्रता संबंधित नया कानून, गर्भधारण के प्रथम क्षण से ही मानव जीवन की रक्षा तथा शिक्षा के महत्व पर भी विचार विनिमय किया। इस वर्ष संत पापा द्वारा की जानेवाली सांतियागो और बारसिलोना की यात्रा तथा अगले वर्ष मैड्रिड में सम्पन्न होनेवाले विश्व युवा दिवस समारोह की तैयारी के लिए स्पानी सरकार द्वारा दिये जा रहे सहयोग और सहभागिता पर भी विचार विमर्श किया गया। संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने के बाद स्पेन के प्रधानमंत्री जापातेरो ने वाटिकन राच्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी मान्यवर दोमनिक मेम्बरती के साथ भी बातचीत किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.