2010-06-08 12:31:39

वाशिंगटनः पीटर्स पेन्स अंशदान निर्धनों के प्रति प्रेम पर केन्द्रित


आगामी वार्षिक पीटर्स पेन्स अंशदान अर्थात् सन्त पापा का उदारता अभियान, एकात्मता एवं प्रेम के बीच सम्बन्ध पर केन्द्रित रहेगा।
अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने प्रकाशित किया कि इस वर्ष का चन्दा 26 तथा 27 जून को अधिकांश काथलिक पल्लियों में एकत्र किया जायेगा, जिसका विषय हैः "ख्रीस्त के प्रेम को विश्व में प्रसारित करो"। यह विषय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विश्व पत्र "कारितास इन वेरितास" से लिया गया है जो ईश प्रेम की प्रकाशना करता है।
पीटर्स पेन्स नामक चन्दा प्रतिवर्ष 29 जून को सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस के महापर्व के निकटवर्ती रविवार को एकत्र किया जाता है।
इस चन्दे से एकत्रित धनराशि परमधर्मपीठ अथवा वाटिकन को नहीं दी जाती है अपितु निर्धनतम स्थानीय कलीसियाओं की सहायता के लिये अलग रखी जाती है। सन्त पापा सम्पूर्ण कलीसिया की ओर से इस धन राशि का उपयोग करते हैं।
अब तक एकत्र चन्दे से केनिया के अनाथों एवं एड्स रोगियों के लिये अस्पतालों एवं आश्रमों का निर्माण किया गया है, बोसनिया में एक काथलिक अस्पताल की स्थापना हुई है तथा रूआण्डा में नरसंहार एवं युद्ध से अनाथ हुए बच्चों के लिये अनाथ आश्रम, स्कूलों एवं छात्रावासों की स्थापना की गई है।
पीटर्स पेन्स नामक चन्दे में समर्पित जीवन सम्बन्धी धर्मसमाजों, लोकधर्मी प्रेरितिक संगठनों तथा व्यक्तिगत काथलिक लोकधर्मियों द्वारा दिया गया अंशदान शामिल रहता है।
धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की विज्ञप्ति में कहा गया कि यह चन्दा पल्ली वासियों के लिये विश्व में व्याप्त सन्त पापा के उदार कार्यों में योगदान देने का सुअवसर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.