2010-06-07 16:34:20

कारितास पाकिस्तान द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के पीडितों की सहायता


पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 4 जून को भूस्खलन होने तथा करांची में 6 जून को आये फेट चक्रवाती तूफान के कारण कम से कम 15 लोगों की मृत्यु हो गयी और 30 लोग घायल हो गये। तेज बारिश होने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई, कम ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी तथा विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित करना पडा। कारितास पाकिस्तान ने राहत सहायता पहुँचाने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है ताकि 25 हजार लोगों की मदद की जा सके। उत्तरी पाकिस्तान के हुंजा में 4 जून को हुए भूस्खलन में कम से कम 20 लोगों की मृ्त्यु हो गयी थी। इसलामाबाद रावलपिंडी में कारितास पाकिस्तान के धर्मप्रांतीय आपदा प्रबंधन संयोजक नदीम योसुफ ने कहा कि दैनिक जरूरत की राहत सामग्रियों से लदे 7 ट्रक प्रभावितों की सहायता के लिए भेज गये हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय मार्ग बहुत खतरनाक है तथा मौसम की अनिश्चितता से समस्याएँ जटिल हो जाती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.