2010-06-06 17:07:06

निकोसिया में आयोजित सार्वजनिक ख्रीस्तयाग समारोह में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का प्रवचन


साइप्रस की राजधानी निकोसिया के एल्फतेरिया खेल स्टेडियम में रविवार 6 जून को आयोजित ख्रीस्तयाग समारोह में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की। उन्होंने प्रवचन करते हुए कहा कि आज हम येसु के देह और रक्त का समारोही पर्व मनाते हैं। कलीसिया की परम्परा के अनुसार पर्व में तीन विशिष्ट सच्चाईयों पर गौर किया जाता है येसु की देह जो कुँवारी माँ मरिया से जन्मा, यूखरिस्तीय शरीर- स्वर्ग की रोटी जो इस महान संस्कार में हमें पोषण प्रदान करती है और कलीसियाई शरीर- चर्च। येसु ख्रीस्त की देह के इन विभिन्न पहलूओं पर चिंतन कर हम सामुदायिकता के रहस्य की गहन समझ को पाते हैं जो कलीसिया के सदस्यों को एक साथ संयुक्त करती है।

संत पापा ने कहा कि विश्वासियों का समुदाय एकह्दय और एकप्राण था। हमारा आह्वान किया जाता है कि भिन्नताओं को दूर करें तथा जहाँ संघर्ष है वहाँ शांति और मेलमिलाप लायें। हम जरूरतमंदों की सहायता करने तथा कम भाग्यशाली लोगों के साथ भौतिक चीजों को उदारतापूर्वक बांटें। हमें येसु के आने तक उनकी मृत्यु और पुनरूत्थान की घोषणा करने के लिए बुलाया गया है। एकता जो कलीसिया के लिए पवित्र आत्मा का वरदान है, हम ईश्वर को महिमा और सम्मान दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.