2010-06-06 12:47:48

निकोसिया, साईप्रसः बच्चों ने सन्त पापा के लिये रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया


निकोसिया में सन्त मारोन काथलिक स्कूल में शनिवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का स्वागत करते हुए अनेक बच्चों ने नृत्य एवं गीतों भरा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कड़ी धूप में बहुत देर तक सन्त पापा की प्रतीक्षा के बाद बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया किन्तु उनका उत्साह भंग नहीं हुआ। सन्त पापा ने भी कार्यक्रम को बहुत पसन्द किया और सभी बच्चों को स्नेहपूर्वक अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर साईप्रस में मारोनी रीति के काथलिक महाधर्माध्यक्ष युसफ सोएफ़ ने बताया कि कार्यक्रम का विषय चार मौसम था जिन्हें बच्चों ने गीतों एवं नृत्यों में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गीत एवं नृत्य सिप्रियट एवं लातीनी संस्कृति तथा मारोनी गाँवों के पारम्परिक जीवन पर आधारित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.