2010-06-05 12:48:45

निकोसिया, साईप्रसः सन्त पापा साईप्रस के काथलिक समुदाय से मुलाकात की


राजधानी निकोसिया स्थित राष्ट्रपति भवन में, साईप्रस के राष्ट्रपति देमेत्रिस क्रिस्टोफियास से औपचारिक मुलाकात तथा साईप्रस के प्रशासनाधिकारियों एवं राष्ट्र में कार्यरत कूटनीतिज्ञों को अपना सन्देश देने के बाद सन्त पापा राष्ट्रपति भवन से पाँच किलो मीटर की दूरी पर स्थित सन्त मारोन को समर्पित प्राथमिक विद्यालय गये।
विद्यालय के क्रीड़गन में एकत्र साईप्रस काथलिक समुदाय को सन्त पापा ने अपना सन्देश दिया तथा कठिनाईयों के बावजूद विश्वास की लौ को प्रज्वलित करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस समारोह में साईप्रस में विद्यमान मारोनी, लातीनी एवं आरमीनियाई तीनों रीतियों के काथलिक उपस्थित हुए।
लगभग 95 प्रतिशत ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तानुयायियों के देश साईप्रस में काथलिक केवल तीन प्रतिशत हैं। देश की कुल आबादी आठ लाख है जिनमें काथलिकों की संख्या लगभग 25,000 है। 13 पल्लियों एवं एक प्रेरितिक केन्द्र के माध्यम से दो धर्माध्यक्ष तथा 30 पुरोहत इनकी प्रेरिताई में संलग्न हैं। शिक्षा प्रेरिताई में काथलिक कलीसिया अग्रणी रही है। साईप्रस में 6,347 काथलिक शिक्षण संस्थाएँ हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.