2010-06-03 16:52:01

लोगों के दिलों को ख्रीस्त का स्पर्श कराने में नयी मीडिया सहायता करे


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने न्यू ओरलियन्स में मीडिया सम्मेलन के लिए जमा हुए लोगों को बुधवार को भेजे गये दूरस्थ अभिवादन संदेश में कहा कि यदि काथलिक सम्प्रेषणकर्मियों को नयी मीडिया का प्रभावशाली तरीके से उपयोग करना है तो उन्हें लोगों के दिलों का स्पर्श करना होगा तथा जीवित विश्वासी समुदायों को समीप लाना होगा। काथलिक मीडिया सम्मेलन 2 से 4 जून तक सम्पन्न हो रहा है। यह सम्मेलन काथलिक प्रेस एसोसियेशन और काथलिक अकादमी फोर कम्यूनिकेशन आर्टस के विशेषज्ञों का वार्षिक सम्मेलन है। सन 2010 की बैठक का शीर्षक है- स्प्रेडिंग द गुड न्यूस- बाइटस बाय बाइटस। संत पापा ने कहा कि यह सम्मेलन ख्रीस्त के सुसमाचार और कलीसिया की शिक्षा की ओर बड़े स्तर पर जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए नयी मीडिया की व्यापक क्षमता का उपयोग करने को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि यदि उनके मिशन को यथार्थ रूप से प्रभावकारी होना है, यदि उदघोषित शब्द लोगों के दिलों के छू सकें, लोगों की स्वतंत्रता को शामिल करें तथा उनके जीवन को बदल दें तो इसके लिए माडियाकर्मियों को लोगों तथा समुदायों के साथ साक्षात्कार करने के लिए वैसे लोगों के निकट लाना होगा जो अपने विश्वास और जीवन के माध्यम से ख्रीस्त की कृपा के साक्षी हैं। संत पापा ने यह कामना की कि उक्त सम्मेलन के प्रतिभागी सुसमाचार के लिए नवीकृत उत्साह प्राप्त करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.