2010-06-02 11:51:15

स्ट्रासबुर्ग, फ्राँसः क्रूस के पक्ष में 10 यूरोपीय देश इटली के साथ


यूरोप की मानवाधिकार अदालत में चल रहे कथित "क्रूस मुकद्दमें" में, क्रूस प्रतिमा के पक्ष में 10 यूरोपीय देश इटली के साथ हो गये हैं।
इटली के स्कूलों में क्रूस की प्रतिमा को हटाये जाने या रखे जाने पर उठे वाद विवाद पर यूरोपीय मानवाधिकार अदालत में दायर मुकद्दमें के सिलसिले में "विधि एवं न्याय सम्बन्धी यूरोपीय केन्द्र" ने प्रकाशित किया कि क्रूस प्रतिमा को स्कूलों में सुरक्षित रखने के लिये इटली के साथ यूरोप के दस अन्य देश संयुक्त हो गये हैं।
विगत नवम्बर माह में अदालत के द्वितीय विभाग ने इताली स्कूली कक्षाओं से क्रूस की प्रतिमाओं को हटाये जाने का निर्णय दिया था जिसके विरुद्ध इटली की सरकार ने यूरोपीय मानवाधिकार अदालत के ग्रैन्ड चेम्बर से अपील की थी।
पहली जून को "विधि एवं न्याय सम्बन्धी यूरोपीय केन्द्र" द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार क्रूस की प्रतिमा के पक्ष में आरमेनिया, बुलगारिया, साईप्रस, ग्रीस, लिथुआनिया, माल्टा, मोनाको, सान मारिनो, रुमानिया तथा रूसी संघ इटली के साथ संयुक्त हो गये हैं।
अदालत का ग्रैन्ड चटेम्बर उक्त प्रकरण पर 30 जून को सुनवाई करेगा तथा इस वर्ष के अन्त तक इसपर अपना अन्तिम फैसला सुनायेगा।







All the contents on this site are copyrighted ©.