2010-06-01 12:24:50

उड़ीसाः अपनी भूमि की रक्षा करनेवाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की ज़्यादती


उड़ीसा में प्रेषित एक जाँचपड़ताल समिति की रिपोर्ट के अनुसार 15 मई को उड़ीसा के जगतसिंहपुर ज़िले में पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन में भाग लेनेवाले प्रदर्शनकर्त्ताओं पर आक्रमण किया जिसमें सैकड़ों व्यक्ति घायल हो गये।

15 मई को पुलिस ने जगतपुरसिंह ज़िले की, प्रतिरोध संग्राम समिति के नेतृत्व में, लोगों द्वारा, पोस्को औद्योगिक योजना के विरोध में, आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर आक्रमण कर दिया था जिसमें सैंकड़ों व्यक्ति घायल हो गये थे।

मुम्बई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जस्टिस एच. सुरेश के नेतृत्व में मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं एवं पत्रकारों से गठित जाँचपड़ताल दल ने पुलिस की कार्रवाई की निन्दा की और कहा कि जगतपुरसिंह ज़िले के स्थानीय किसान अपनी भूमि की रक्षा की मांग कर रहे हैं जो उक्त औद्योगिक योजना के तहत उनसे ले ली जायेगी।

जाँचपड़ताल दल की प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया, "पुलिस ने अकारण ही शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन में भाग लेनेवालों पर हमला किया; भारत जैसे लोकतांत्रिक राष्ट्र में इस प्रकार के दुर्व्यवहार को सहा नहीं जा सकता।"










All the contents on this site are copyrighted ©.