2010-05-29 15:01:33

संत मारिया मजोरे बासिलिका में पहली बार धन्य घोषणा


रोम स्थित संत मारिया मजोरे बासिलिका में रविवार 30 मई को पहली बार धन्य घोषणा समारोह का आयोजन होगा। इटली के मिलान की महिला धर्मसमाजी पियेरिना दे मिकेली को धन्य घोषित किया जायेगा। संत पापा का प्रतिनिधित्व करते हुए संत घोषणा प्रकरण परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष अंजेलो अमातो इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डोटर्स ओफ द इम्माकुलेट कनसेप्सन औफ ब्यूनस आर्यस की सुपीरियर जेनेरल सिस्टर नोरा अनतोनेल्ली ने भावुक होकर कहा कि इस बासिलिका में पहली बार धन्य घोषणा समारोह सम्पन्न होगा। हमें प्रसन्नता है कि हमारे आग्रह को स्वीकार किया गया। 1890 में जन्मी तथा 1945 में स्वर्ग सिधारनेवाली मदर पियेरिना रहस्यवादी थी उन्होंने ख्रीस्त के मुखमंडल के प्रति भक्ति का प्रसार करने के लिए तथा शैतान के विरूद्ध संघर्ष में अपने जीवन को समर्पित कर दिया। संत प्रकरण से जुड़े धर्मप्रांतीय प्रतिनिधि नोवारा धर्मप्रांत के फादर फाबरित्सियो पोलोनी ने कहा कि जब पियेरिना किशोरी थी उनके पास दिव्य अनुभव थे। उन्होंने बाद में ख्रीस्त के चहरे की छवि के प्रति भक्ति के प्रसार के लिए स्वयं को दे दिया।







All the contents on this site are copyrighted ©.