2010-05-29 15:06:39

बुलाहटों को प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं करें


मैड्रिड के महाधर्माध्यक्ष और स्पेन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो मारिया रोका वारेला ने तोलेदो के महागिरजाघर में 10 वीं राष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करते समय कहा कि पौरोहितिक बुलाहटों को प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं करें तथा विश्वासियों के लिए पुरोहित प्रेरिताई की जरूरत को और इसके सचे अर्थ को जानें। उन्होंने कहा कि यूखरिस्त के बिना कलीसिया नहीं है और पुरोहित के बिना यूखरिस्त नहीं है और इसलिए कलीसिया नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ईश्वर की यथार्थ वेदी के निकट आने के लिए मानव की सुरक्षा निर्णायक रूप से पुरोहित प्रेरिताई पर निर्भर करती है जो चर्च में यूखरिस्तीय प्रेरिताई से सम्पन्न होता है। उन्होंने पुरोहितों को स्मरण कराया कि ख्रीस्तयाग के दौरान प्रार्थना के साथ ख्रीस्तीय समुदाय जिसकी हम सेवा करते हैं वह प्रार्थना का यथार्थ स्कूल बन जाता है जैसा कि संत पापा जोन पौल द्वितीय चाहते थे। उन्होंने यूखरिस्तीय सम्मेलन को हमारी प्रेरिताई के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने का एक नवीन निमंत्रण और यूखरिस्त के श्रेष्ठ उपहार को भक्ति भाव में स्वीकार करना कहा था।








All the contents on this site are copyrighted ©.