2010-05-29 15:03:52

कलीसियाई नेताओं ने ट्रेन पर हुए माओवादी हमले की निन्दा की


भारत में कलीसियाई नेताओं ने पश्चिम बंगाल में 28 मई को ट्रेन पर हुए माओवादी हमले की निन्दा की है जिसमें 90 से अधिक यात्रियों की मौत हो गयी तथा 200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। 28 मई के प्रातःकाल में पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में हुए रेल हादसे में 13 बोगियाँ पटरी से उतर गयीं और दूसरी लाइन पर आ रही मालगाड़ी से जा टकराईं। कांफ्रेंस ओफ रेलिजियस इंडिया के राष्ट्रीय सचिव ब्रदर मनी मेकुनेल ने हमले की निन्दा करते हुए इसे मानवीय क्रूरता का चिह्न कहा है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी का लक्ष्ण है और इसका सामना करने का समय आ गया है। सरकार ऐसे तत्वों से निपटते समय दृढ़तापूर्वक पेश आये। चर्च औफ नोर्थ इंडिया के महासचिव रेवरेंड एनोस प्रधान ने कहा कि हम मृतकों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह समझा जाना चाहिए कि लोगों की हत्या करने से लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है। कोलकाता स्थित बंगीय क्रिस्तो परिषद के महासचिव हेरोद मल्लिक ने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी तथा जो लोग इसके पीछे हैं उन्हें महसूस करना चाहिए कि यह मानवता के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि हमलावरों का लक्ष्य उनकी समझ से परे है वे चाहते हैं कि हिंसा के ऐसे कृत्यों से परहेज किया जाये।







All the contents on this site are copyrighted ©.