2010-05-28 17:54:11

कोलकाता के सलेशियन पुरोहित फादर सी एम पौल मीडिया पुरस्कार से सम्मानित


पोलैंड की राजधानी वारसा ने 45किलोमीटर दूर नियेपोकालानाऊ में 27 से 30 मई तक सम्पन्न हो रहे इंटरनेशनल काथलिक फिल्म फेस्टिवल में कोलकाता के सलेशियन पुरोहित फादर सी एम पौल को मल्टीमीडिया कार्यों के द्वारा सुसमाचार प्रचार करने के लिए मीडिया पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। पुरस्कार में संत मक्सीमिलियन कोल्बे प्रतिमा प्रदान की गयी है जिस पर लिखा गया है- फादर सी एम पौल मल्टीमीडिया इन द सर्विस औफ गोस्पेल ओनेररी प्राइज औफ जुलियन कुलेन्ती, काथलिक फिल्म एसोसियेशन सीएफए पोलैंड 2010. कोलकाता सलेशियन प्रोविंस के पुरोहित 56 वर्षीय फादर सी एम पौल इस समय रोम स्थित सलेसियन विश्वविद्यालय में सामाजिक सम्प्रेषण में डोक्टरल स्टडीज कर रहे हैं। वे सिगनिस की भारतीय ईकाई के अध्यक्ष रहे हैं तथा भारत सरकार के फिल्म प्रमाणन केन्द्रीय बोर्ड के सदस्य नियुक्त किये गये पहले पुरोहित थे।
पोलिश फिल्म निदेशक, कैमरामैन, 100 से अधिक फिल्मों के लेखक तथा पोलिश एसोसियेशन औफ सांटिफिक फिल्म के वारसा शाखा के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय जुलियन कुलेंती की स्मृति को समर्पित पुरस्कार देने का यह सातवाँ वर्ष है। इस पुरस्कार के पूर्व विजेताओं में पैशन औफ क्राइस्ट फिल्म के निर्माता मेल गिब्सन , ईडब्लयूटीएन की मदर एंजेलिका और उंडा की अध्यक्ष सिस्टर अंजेला अन्न जुकोवस्की का नाम शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.