2010-05-28 17:50:21

इताली धर्माध्यक्षो ने कम जन्म दर और बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त की


इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आंजेलो बानयास्को ने कहा है कि देश के सामने कम जन्म दर और बेरोजगारी दो प्रमुख समस्याएँ हैं। उन्होंने मंगलवार को इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की पूर्णकालिक सभा के आरम्भिक सत्र में कहा कि इटली के सामने कम जनसंख्या होने की समस्या आ रही है। इताली परिवारो में आज 50 फीसदी संतानविहीन हैं, जबकि शेष 50 फीसदी के आधे में केवल एक तथा बाकी में दो बच्चे हैं तथा मात्र 5.1 प्रतिशत परिवारों में तीन या अधिक बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण से बच्चो की ओर उन्मुख नीतियों को आकस्मिक तौर पर बनाये जाने की जरूरत है। इताली समाज के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये उपाय करने और रचनात्मकता की जरूरत होगी। कार्डिनल बानयास्को ने बल दिया कि एक महिला और एक पुरूष के विवाह पर आधारित परिवार की रक्षा करने तथा नैतिक ताकत पाने के लिए ऐसे परिवार का सतत संरक्षण करने की जरूरत है। इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के धर्माध्यक्षों ने परिवार प्रेरिताई और विवाह तैयारी के कार्य़क्रमों के प्रति समर्पण को व्यक्त किया तथा वे इस विचार को गहरा बनाने के लिए काम करेंगे कि बच्चे वरदान हैं जो जीवन और भविष्य को समृद्ध बनाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.