2010-05-26 12:10:08

भारतः कलीसिया तथा पुरोहितों के लिये 40 घण्टों की आराधना


विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित पुरोहितों को समर्पित वर्ष के समापन हेतु, डिसाईपल्स ऑफ डिवाईन मास्टर धर्मसंघ ने मुम्बई तथा बैंगलोर स्थित अपने प्रार्थनालयों में 40 घण्टों लम्बी यूखारिस्तीय आराधना का आयोजन किया है। इसका उद्देश्य कष्टकर वर्तमान काल में विश्वव्यापी कलीसिया, सन्त पापा, धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों के लिये प्रार्थना करना है।

डिसाईपल्स ऑफ डिवाईन मास्टर धर्मसंघ द्वारा इस पहल का आयोजन किया गया है जिसके तहत मुम्बई तथा बैंगलोर के प्रार्थनालयों में दस जून को, प्रातः सात बजे से, आराधना शुरु होगी तथा 12 जून की सन्ध्या, छः बजे, समाप्त हो जायेगी।

उक्त धर्मसंघ की अध्यक्षा सि. कनिकामेरी ने एशियान्यूज़ को बताया कि यूखारिस्तीय आराधना के लिये सभी आमंत्रित हैं किन्तु रात्रि जागरण में केवल धर्मबहनें ही शामिल हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि भारत में विद्यमान उनके समस्त 18 आश्रमों में पुरोहितों को समर्पित वर्ष के दौरान विशिष्ट प्रार्थना घड़ियों का आयोजन किया जाता रहा था। उन्होंने कहा कि पौरोहित्य उनकी प्रेरिताई तथा उनकी बुलाहट से संलग्न है। आध्यात्मिक, नैतिक तथा शारीरिक रूप से पुरोहितों की सेवा करना उनके धर्मसंघ का मिशन है।

सि. कनिका मेरी ने बताया कि डिसाईपल्स ऑफ डिवाईन मास्टर धर्मसंघ का मिशन बुलाहटों के लिये प्रार्थना से आरम्भ होता है तथा वृद्ध एवं बीमार पुरोहितों की देखभाल से समाप्त होता है। उन्होंने कहा कि फादर आलबेरियोन ने वृद्ध एवं बीमार पुरोहितों की देखभाल तथा उनके लिये प्रार्थना हेतु ही धर्मसंघ की स्थापना की थी।







All the contents on this site are copyrighted ©.