2010-05-22 16:48:10

आर्थिक जगत् नैतिक फैसलों से संचालित हो


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने चेनतेसिमुस आन्नुस प्रो पोंतेफिचे फाउंडेशन के सदस्यों को शनिवार को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पहले से कहीं अधिक मानव परिवार स्वतंत्र समाज के रूप में विकास कर सकता है जब भूमंडलीकरण सह्दयता, सामान्य हित तथा सामाजिक न्याय के द्वारा संचालित हो। अंतरराष्ट्रीय संबंध, सरकार, समाज और अर्थव्यवस्था इस समय संकट और कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं और यह सब भरोसे और सामान्य हित के लिए जरूरी सृजनात्मक गतिशील सह्दयता की कमी के कारण हैं।

संत पापा ने विश्वपत्र कारितास इन वेरिताते का संदर्भ देते हुए कहा कि आज के विश्व में लोगों और देशों की स्वतंत्रता का तालमेल नैतिक आदान प्रदान के साथ नहीं होना एक महान खतरा है। सरकारों के मध्य यह बहुत कमजोर दिखाई देता है जब कमजोर राष्ट्रों के प्रति गैर जिम्मेदार अनुमान की घटनाओं के सामने वित्तीय मामलों में सरकारों द्वारा समुचित फैसलों के द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वित्तीय मामलों पर राजनीति विशेष ध्यान दे तथा सब गतिविधियों में नैतिकता को सर्वप्रमुखता मिले क्योंकि लोगों के समग्र विकास और सार्वभौमिक सामान्य हित का लक्ष्य केवल भौतिकवादी उद्यमों से नहीं हो सकता है इसके लिए अच्छे फैसले लेना है जहाँ समग्र मानव कल्याण की अवधारणा है। आर्थिक जगत् नैतिक फैसलों से संचालित हो इसके लिए सहदयता, सहानुभूति सहित देश, समाज तथा बाजार के मध्य परस्पर अंतर निर्भरता एवं संयोजन की जरूरत है। धर्म बहुत महत्वपूर्ण हैं जब शांति और बंधुत्व सिखाने की बात आती है। संत पापा ने कहा कि जब सार्वजनिक जीवन से धर्म को बाहर रखा जाता है या दूसरी ओर धार्मिक कट्टरवाद का प्रभुत्व होता है तब समाज का जीवन कमजोर होता और राजनैतिक अभिलाषाएँ आक्रामक स्वरूप धारण कर सकती हैं।

संत पापा जोन पौल द्वितीय द्वारा 1991 में स्थापित चेनतीसिमुस आन्नुस फाउंडेशन कलीसियाई दस्तावेज चेंतीसीमुस आनुस में निहित कलीसिया की सामाजिक शिक्षा के प्रचार प्रसार और लोकधर्मियों के शिक्षण के लिए कार्य़रत है। इसका लक्ष्य मजबूत, समर्पित लोकधर्मी महिलाओं और पुरूषों को तैयार करना है जो विश्वास और ईशशास्त्रीय ज्ञान में दृढ़ हों तथा सार्वजनिक जीवन में कलीसिया की सामाजिक शिक्षा को लागू करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.