2010-05-21 17:29:40

फादर ख्रीस्तुदास द वीक मैन औफ द ईयर 2009 पुरस्कार से सम्मानित


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हान ने मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता पुरोहिक फादर ख्रीस्तुदास को हजारों कुष्ठ रोगियों की इलाज के लिए द वीक मैन औफ द ईयर 2009 पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बिहार के सुन्दरपुर गाँव में लगभग 50 हजार कुष्ठ रोगियों का इलाज करनेवाले फादर ख्रीस्तुदास ने सम्मान प्राप्त करने के अवसर पर एएनआई समाचार एजेंसी से कहा कि यह सम्मान सामाजिक कार्य़कर्ताओं का सम्मान करना है जो इस प्रकार के काम में लगे हैं। यह निजी पुरस्कार नहीं है लेकिन सब सामाजिक कार्य़क्रताओं के लिए है जो लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे हैं।
केरल आधारित द वीक पत्रिका ने बिहार के बेतिया धर्मप्रांत के फादर ख्रीस्तुदास को उनके सेवा कार्य को देखते हुए दिसम्बर माह के अंक में कवर स्टोरी के रूप में उनकी तस्वीर सहित कार्यों पर लेख प्रकाशित किया था। 72 वर्षीय पुरोहित फादर ख्रीस्तुदास ने भारत नेपाल सीमा पर रक्सौल के निकट सुंदरपुर गाँव में 1981 में कुष्ठ रोग से पीडि़त 100 लोगों के लिए एक केन्द्र आरम्भ किया था। यह केन्द्र 8 हेक्टर भूमि में फैला है। इस परिसर में विद्यालय, होस्टेल, अस्पताल हैतथा लगभग 200 परिवार रहते हैं जो कुष्ठ रोग से मुक्त हो गये हैं। फादर ख्रीस्तुदास की इच्छा है कि यह पुर्नवास केन्द्र विकसित हो तथा सबलोग कुष्ठ रोग से मुक्त हो जायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.