2010-05-18 12:16:40

लन्दनः बेनेडिक्ट 16 वें की यू.के. यात्रा के लिये प्रार्थना अभियान आरम्भ


जर्मनी के "एड टू द चर्च इन नीड" लोकोपकारी संगठन की यू.के. शाखा ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की आगामी ब्रिटेन यात्रा के उपलक्ष्य में एक प्रार्थना अभियान आरम्भ किया है। सितम्बर माह में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ब्रिटेन प्रेरितिक यात्रा तय है।
उक्त लोकोपकारी संगठन की यू.के. शाखा लोगों को सन्त पापा के मनोरथों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करने हेतु आमंत्रित कर रही है। ख्रीस्तयाग का निवेदन करनेवालों के नाम एक स्मारक ग्रन्थ में लिखे जायेंगे तथा यात्रा के दौरान सन्त पापा को अर्पित किये जायेंगे। इन ख्रीस्तयागों से उत्पन्न चन्दा शाखा द्वारा उन देशों के पुरोहितों के लिये उपयोग में लाया जायेगा जहाँ ख्रीस्तीय धर्मानुयायी उत्पीड़न का शिकार बन रहे हैं।
"एड टू द चर्च इन नीड" लोकोपकारी संगठन की यू.के. शाखा के निर्देशक नेविल स्मिथ ने कहा कि इस क्षण, पहले से कहीं अधिक, सन्त पापा तथा पुरोहितों को हमारी मदद की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि पुरोहितों के नवीनीकरण के लिये पवित्रआत्मा को पुकारना तथा माँ मरियम की मध्यस्थता से याचना करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि "एड टू द चर्च इन नीड" मध्यपूर्व में अपने उदारता कार्यों के लिये भी अंशदान एकत्र कर रही है। मध्यपूर्व के देशों में मदद की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि इसका निवेदन स्वयं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने किया है तथा इस बात के प्रति सचेत किया है कि दमन चक्र, निर्धनता एवं अन्यत्र पलायन के परिणामस्वरूप मध्यपूर्व में कलीसिया का अस्तित्व ही ख़त्म हो सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.