2010-05-17 12:34:32

वाटिकन सिटीः अपने प्रति उनके स्नेह के लिये सन्त पापा ने लोगों को धन्यवाद दिया


इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के नेतृत्व में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के प्रति स्नेह प्रदर्शन हेतु सम्पूर्ण इटली से लगभग डेढ़ लाख तीर्थयात्री, रविवार को, रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र हुए। विगत माहों में कुछ पुरोहितों के यौन दुराचार की वजह से मीडिया द्वारा निशाना बनाये गये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के प्रति स्नेह और समर्थन व्यक्त करने हेतु इटली के काथलिक लोकधर्मी संगठनों के संघ के तत्वाधान में सम्पूर्ण इटली से लोग वाटिकन में एकत्र हुए थे।

"स्वर्ग की रानी आनन्द मना" प्रार्थना के बाद सन्त पापा ने इटली के लोकधर्मियों द्वारा प्रदर्शित प्रेम एवं एकात्मता के लिये हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सन्त पापा ने कहा कि हमारा असली शत्रु पाप है जिससे कभी कभी कलीसिया के भीतर रहने वाले भी मैले हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी विश्व से भय नहीं खाता तथापि उसे निरन्तर प्रलोभक शक्ति के प्रति सचेत रहना पड़ता है। सन्त पापा ने कहा कि वास्तव में पाप से डरना अनिवार्य है और इसके लिये सेवा और प्रेम द्वारा ईश्वर एवं भलाई के साथ एक होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि कलीसिया आरम्भ ही से अपने मिशन द्वारा लोगों के आध्यात्मिक एवं भौतिक कल्याण हेतु समर्पित रही है तथा इसीलिये विश्व के विभिन्न भागों में पल्लियों, लोकोपकारी संगठनों तथा शैक्षिक संस्थाओं के माध्यम से उसके बहुविध मिशनरी कार्य जारी रहा करते हैं। सन्त पापा ने ख्रीस्तानुयायियों से अनुरोध किया कि वे अपना हर कार्य ईश्वर एवं ख्रीस्त के नाम पर करें तथा विश्व से बुराई को दूर करने का हर सम्भव प्रयास करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.