2010-05-12 12:58:54

लिसबनः बेनेडिक्ट 16 वें पुर्तगाली राष्ट्रपति से मिले


पुर्तगाल की राजधानी लिसबन में मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, "कोर दे रोसा" राष्ट्रपति भवन में, पुर्तगाल के राष्ट्रपति आनिबाल कावासो सिल्वा से औपचारिक मुलाकात की। यहाँ राष्ट्रपति तथा उनकी धर्मपत्नी मरिया आलवेस सिल्वा ने सन्त पापा का भावपूर्ण स्वागत किया। परम्परा का पालन करते हुए यद्यपि उक्त मुलाकात का विवरण प्रदान नहीं किया गया तथापि राष्ट्रपति भवन द्वारा बाद में जारी एक वकतव्य में बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच पुर्तगाल एवं यूरोप के समक्ष प्रस्तुत गम्भीर चुनौतियों पर बातचीत की गई।

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें रोम से पुर्तगाल के लिये रवाना हुए थे। शुक्रवार तक जारी अपनी चार दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के दौरान वे राजधानी लिसबन के अतिरिक्त मरियम दर्शन के लिये विख्यात फातिमा नगर तथा पोर्तो की भी भेंट करेंगे। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यह 15 वीं विदेश यात्रा है।

राष्ट्रपति भवन में सन्त पापा ने स्वर्ण ग्रन्थ पर हस्ताक्षर किये तथा वहाँ उपस्थित राष्ट्रपति सिल्वा के परिजनों एवं अधिकारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। उपहारों का आदान प्रदान भी हुआ जिसके दौरान सन्त पापा ने राष्ट्रपति को सन्त पेत्रुस महामन्दिर का एक मोजक चित्र अर्पित किया। तदोपरान्त सन्त पापा ने राष्ट्रपति सिल्वा से लगभग आधे घण्टे तक वैयक्तिक बातचीत की।

राष्ट्रपति से बातचीत के बाद सन्त पापा ने राष्ट्रपति भवन के उद्यान में एकत्र वहाँ कार्यरत लगभग 100 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दर्शन दिये तथा उनके द्वारा अर्पित सेवा की सराहना की। ईश्वर के अनुग्रह की उन पर तथा उनके परिवारों पर मंगलकामना करते हुए सन्त पापा ने उन्हें परामर्श दिया कि वे पुर्तगाल एवं उसके समस्त लोगों के बेहतर भविष्य के लिये अपने कार्यस्थलों में एकात्मता, भ्रातृत्व एवं जनकल्याण की भावना में अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.