2010-05-10 12:23:45

वाटिकन सिटीः मदर तेरेसा के आदर में डाक टिकट अपेक्षित


अमरीकी डाक कार्यालय आगामी सितम्बर माह में कलकत्ते की धन्य मदर तेरेसा के आदर में एक विशिष्ट डाक टिकट जारी करेगा।

काथलिकवोट.ऑर्ग ने इस सप्ताह उक्त समाचार की पुष्टि करते हुए प्रकाशित किया कि डाक टिकट के पक्ष में फरवरी माह में एक हस्ताक्षर अभियान का ऐलान किया गया था जिसने एक लाख 38,000 हस्ताक्षर एकत्र किये।

काथलिकवोट.ऑर्ग समाचार संस्था के वकतव्य के अनुसार पाँच सितम्बर को वाशिंगटन डी.सी. स्थित मरियम महागिरजाघर में डाक टिकट जारी किया जायेगा।

फ्रीडम फॉर रिलिजन न्यास ने मदर तेरेसा के आदर में डाक टिकट का प्रस्ताव किया था किन्तु काथलिकवोट.ऑर्ग ने डाक महानिदेशक जैक पॉटर से आग्रह किया था कि विश्व के निर्धनों एवं दीन हीन परित्यक्तों की सहायता करनेवाली मदर तेरेसा के बारे में फैलाई जा रही ग़लत अफ़वाहों का बहिष्कार कर वे उनके आदर में डाक टिकट जारी कर दें।

काथलिकवोट.ऑर्ग के अध्यक्ष ब्रायन बुर्ख ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया था कि अमरीकी डाक सेवा की नीतियों के अनुसार किसी भी धार्मिक संस्था अथवा उसके सदस्य के सम्मान में डाक टिकट जारी करना निषिद्ध है तथापि उन्होंने कहा कि इस नीति के अधीन उन लोगों को अलग नहीं किया जा सकता जिन्होंने धर्म और जाति का भेदभाव किये बग़ैर विश्व की महान सेवा की है। इससे पूर्व अमरीका की डाक सेवा ने रेव्ह. मार्टिन लूथर किंग जूनियर, मार्टिन लूथर तथा फादर एडवर्ड फ्लेनेगन के आदर में डाक टिकट जारी किये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.