2010-05-10 12:18:59

वाटिकन सिटीः ज्वालामुखी सन्त पापा की पुर्तगाल यात्रा में बाधा नहीं


वाटिकन ने कहा है कि आईसलैण्ड में फूटे ज्वालामुखी से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की पुर्तगाल यात्रा में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि उन्होंने हवाई अधिकारियों से इस विषय में बातचीत की है जिसके अनुसार मंगलवार को आरम्भ होनेवाली सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की चार दिवसीय पुर्तगाल यात्रा में कोई परिवर्तन करना आवश्यक नहीं होगा।

मंगलवार से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पुर्तगाल की चार दिवसीय यात्रा पर होंगे जिसके दौरान वे फातिमा के साथ साथ राजधानी लिसबन और पोर्तो का भी दौरा करेंगे।

आईसलैण्ड में अप्रैल माह में ज्वालामुखी फूटा था जिससे निकली राख अभी भी कई किलो मीटर तक फैल रही है। इसी वजह से इस सप्ताहान्त इटली सहित आस पड़ोस के कई देशों से विमानों के आवागमन को रोक दिया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.