2010-05-08 16:38:55

रूसी संस्कृति और आध्यात्मिकता पर रोम में दो दिवसीय उत्सव का आयोजन


रूसी संस्कृति और आध्यात्मिकता पर रोम में दो दिवसीय उत्सव का आयोजन संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा किया जायेगा। मास्को की आर्थोडोक्स प्राधिधर्मपीठ इस पहल की सहसंयोजिका है। संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ज्यांफ्रांको रवासी ने कहा कि मास्को प्राधिधर्मपीठ में एकतावर्द्धक मामलों के विभाग के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष हिलारियोन रोम में 19 से 20 मई तक आयोजित समारोह में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। रोम आने से पूर्व यह प्रतिनिधिमंडल रवाना, मिलान, टयूरिन और बोलोन्या शहरों का दौरा करेगा। 19 मई को आयोजित कार्यक्रमों में रूसी आर्थोडोक्स कलीसिया के जीवन पर फोटो प्रदर्शनी तथा यूरोप की ईसाई पहचान को सुरक्षित रखने के लिए काथलिक और आर्थोडोक्स नेताओं के सहयोगात्मक प्रयासों पर विचार गोष्ठी शामिल है। महाधर्माध्यक्ष हिलारियन 20 मई को रोम स्थित आर्थोडोक्स चर्च में दिव्य शब्द समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसी दिन संध्या पहर वाटिकन सभागार में रूसी नेशनल आर्केस्ट्रा द्वारा संत पापा के सम्मान में संगीत गायन प्रस्तुत किया जायेगा। इस संगीत समारोह के स्पोन्शर मास्को के प्राधिधर्माध्यक्ष किरील हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.