2010-05-07 16:54:40

स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति की संत पापा के साथ मुलाकात


स्विस सुरक्षा दस्ते के 30 नये सैनिकों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रोम आये स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति डोरिस ल्युथार्ड ने गुरूवार को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। उन्होंने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बोरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेम्बरती के साथ मुलाकात की। वाटिकन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राषट्रपति डोरिस और संत पापा ने स्विस सुरक्षा दस्ते के नये सैनिकों के शपथ ग्रहण समारोह सहित सामाजिक और आर्थिक स्थिति तथा अंतरधार्मिक वार्ता के संदर्भ में वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया। गुऱूवार को कार्डिनल बेरतोने ने ख्रीस्तयाग अर्पित करते समय संत पापा की सेवा में सुरक्षाकर्मी की भूमिका पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्विस सुरक्षा कर्मियों की इच्छा उन्हें ख्रीस्तीय के रूप में, ख्रीस्त तथा कलीसिया के प्रति प्रेम में अनुप्राणित करती है। कार्डिनल बेरतोने ने सैनिकों के परिजनों, मित्रों और संबंधियों को उनके प्रेम और उदारता के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया जिन्होंने सैनिकों को बुलाया तथा ऐतिहासिक सैन्य बल का सदस्य बनने के लिए अवसर प्रदान किया। वे परिजनों और परमधर्मपीठीय स्विस दस्ते के मृत सदस्यों के लिए विशेष रूप से प्रार्थना अर्पित करते हैं। कार्डिनल बेरतोने ने सैनिकों को निष्ठापूर्ण सेवा और समर्पण के लिए प्रोत्साहन देते हुए उनके लिए दिव्य सहायता की कामना की ताकि वे अपने मिशन काम को अच्छी तरह सम्पन्न कर सकें। परम्परा के अनुसार 6 मई को स्विस सुरक्षा दस्ते के नये सैनिक सन दामासो प्रांगण में आयोजित समारोह में संत पापा की सेवा करने का संकल्प व्यक्त करते हैं। इनकी सेवा अवधि लगभग 25 माह की होती है। सन 1527 में सैक औफ रोम के समय संत पापा क्लेमेंट सप्तम की रक्षा करते हुए शहीद होनेवाले स्विस सुरक्षा दस्ते के 147 सैनिकों का भी स्मरण किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.