2010-05-01 14:36:47

मई दिवस में होने वाले माओवादियों की विरोट् प्रदर्शन के मद्देनज़र प्रार्थना सभा




काठमांडू 1 मई, 2010 शनिवार (उकान) नेपाल के काथलिकों ने मई दिवस में होने वाले माओवादियों की रैली के मद्देनज़र प्रार्थना सभा का आयोजान किया है। मुख्य प्रार्थना सभा का आयोजन काठमांडू के असम्पशन महागिरजाघर में सम्पन्न होगा।
ज्ञात हो कि नेपाल में सरकार का विरोध कर रहे हज़ारों माओवादी मई दिवस के मौक़े पर प्रदर्शन करने के लिए राजधानी काठमांड़ू में जमा हुए हैं। उन्होंने स्कूलों और धार्मिक स्थलों के परिसर पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।
पिछले साल सेनाध्यक्ष को हटाने के मुद्दे पर सत्ता से बाहर हुई कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल (माओवादी) के हज़ारों सदस्य और माओवादी संगठन की उग्र युवा शाखा यंग कम्युनिस्ट लीग के सदस्य कुछ दिनों से राजधानी में डेरा जमाए बैठे हैं।
माओवादी माँग कर रहे हैं कि संसद में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उनके नेतृत्व में नए प्रशासन का गठन होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी माँग मानी नहीं जाती तो रविवार दो मई से देश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई जाएगी.
इस समय नेपाल में 22 विभिन्न दलों का गठबंधन सत्ता में है जो माओवादियों को सरकार में तो लेने को तैयार है लेकिन सरकार का नेतृत्व उनके हाथ में हो, इससे सहमत नहीं है.
काठमांडू के पुलिस महानिरीक्षक केदार धाकार ने एक समाचार एजेंसी को बताया है, "काठमांडू में लगभग 40 हज़ार माओवादी समर्थक पिछले तीन दिन में जमा हो गए हैं। हमनें भी अनेक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। हम सतर्क हैं और उम्मीद यही करते हैं कि हमें बल का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा."











All the contents on this site are copyrighted ©.