2010-04-29 17:08:54

प्रवासियों के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए


संत पापा ने आग्रह किया है कि प्रवासियों को दृढ़ आशा प्रदान की जानी चाहिए कि उनके अधिकारों को मान्यता मिलेगी तथा जिस देश में वे आश्रय खोज रहे हैं वहाँ उन्हें मर्यादापूर्ण जीवन जीने की अनुमति प्राप्त होगी। संत पापा का संदेश स्पेन के मलागा में मंगलवार से आरम्भ प्रवसन पर 8 वें यूरोपीय सम्मेलन को भेजा गया है। ओवरकमिंग फीयर आउटलाइनिंग प्रोसपेक्टिवस शीर्षक से सम्पन्न हो रहे इस सम्मेलन का समापन 1 मई को होगा। सम्मेलन का आयोजन यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों की समिति सीसीईई ने किया है। संत पापा के संदेश पर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने हस्ताक्षर किये हैं और यह संदेश महाधर्माध्यक्ष अंतोनियो मारिया वेलिया को सम्बोधित है जो प्रवासियों और यायावरों की मेषपालीय सेवा संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष हैं। संत पापा ने सम्मेलन के सब प्रतिभागियों को प्रोत्साहन दिया है कि वे उन सबलोगों को पर्याप्त मेषपालीय सहायता उपलब्ध करायें जो आश्रय पाने के लिए अपना देश छोड़ते हैं। संत पापा ने प्रतिभागियों से कहा है कि वे सुसमाचार के संदेशों और मूल्यों पर लोगों को आलोकित करने के लिए कार्य़क्रमों और नवीन पहलों में संयोजन स्थापित करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.