2010-04-28 11:46:52

रोमः दोमुतियर ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय के नये प्राचार्य नियुक्त


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोम स्थित परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय के नये प्राचार्य येसु धर्मसमाज के फादर फ्राँसिस ज़ेवियर दोरमुतियर की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है।

पहली सितम्बर से फादर फ्राँसिस ज़ेवियर दोरमुतियर फादर जान फ्राँको गिरलान्दा का स्थान लेंगे जो विगत छः वर्षों से ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय के प्राचार्य हैं।

ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित एक विज्ञप्ति में फादर दोमुतियर ने कहा, "कलीसिया में तथा कलीसिया के लिये ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय के महत्व के प्रति मैं पूर्णतः सचेत हूँ। अब तक मैं पूर्णतः इस प्रतिष्ठापूर्ण संस्था की बारीकियों से वाकिफ़ नहीं हुआ हूँ इसलिये विश्वविद्यालय के प्रत्येक सदस्य से कुछ सीखने की इच्छा रखता हूँ।" इताली भाषा पर भी ध्यान देने तथा उसे सीखने की उन्होंने इच्छा जताई।

फ्राँस के लेवरो में चार नवम्बर सन् 1948 को फादर दोरमुतियर का जन्म हुआ था। 25 वर्ष की आयु में आपने येसु धर्मसमाज में प्रवेश किया। सन् 1983 से सन् 2003 तक आप फ्राँस में येसु धर्मसमाजी प्रशिक्षण केन्द्र सेवरेस में दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक तथा सन् 2003 से 2009 तक फ्राँस में ही येसु धर्मसमाज के प्रान्ताध्यक्ष रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.