2010-04-27 11:49:31

काठमाण्डूः नेपाल माओवादी दल से संलग्न विरोध प्रदर्शन के बाद कलीसिया द्वारा संचालित नया स्कूल बन्द


नेपाल में निजी स्कूलों द्वारा विद्यालयीन शुल्क बढ़ा दिये जाने के विरुद्ध माओवादी दल से संलग्न संगठन के विरोध प्रदर्शन के बाद कलीसिया द्वारा संचालित नया स्कूल बन्द कर दिया गया।
नेपाल के सिमारा नगर में नया काथलिक स्कूल सन्त आलफोन्सा खोला गया था किन्तु विद्यालयीन शुल्क में वृद्धि को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन के बाद इसे बन्द कर दिया गया। 23 अप्रैल को काठमाण्डू में विरोधियों द्वारा आठ स्कूल बसों को आग के हवाले कर दिये जाने के बाद सिमारा के सन्त आलफोन्सा स्कूल सहित देश के लगभग आठ हज़ार निजी स्कूलों को बन्द करने पर बाध्य होना पडा है।
विरोधी संगठन का कहना था कि निजी स्कूलों में विद्यालयीन शुल्क में प्रतिवर्ष होती वृद्धि के कारण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। निजी स्कूलों की दलील है कि मुद्रास्फीति से उभरने तथा शिक्षकों को उपयुक्त वेतन दिये जाने के लिये निजी स्कूलों ने शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया था।
23 अप्रैल के हादसे के बावजूद सन्त आलफोन्सा स्कूल 25 अप्रैल से पुनः खोल दिया गया है किन्तु माओवादियों ने पहली मई तक सभी निजी स्कूलों को बन्द किये जाने की धमकी दी है। पहली मई को ही माओवदियों ने नेपाल के कम से कम दो दर्ज़न नगरों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के आयोजन की घोषणा की है।
नेपाल के प्रेरितिक प्रतिनिधि धर्माध्यक्ष एन्थोनी शर्मा ने सभी से शांति की अपील की है। उन्होंने बताया कि नेपाल के 31 काथलिक स्कूलों में 21,000 हज़ार विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.