2010-04-27 11:47:26

इन्दौरः बुलाहट कैम्प की सफलता से धर्मप्रान्त में खुशी


इन्दौर धर्मप्रान्त में आयोजित बुलाहट कैम्प में अपेक्षा से अधिक युवाओं की उपस्थिति पर कलीसियाई नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
इन्दौर स्थित लघु गुरुकुल के निर्देशक फादर राजमानिकम ने ऊका समाचार से कहा कि विभिन्न पल्लियों से बुलाहट कैम्प के लिये 36 किशोरों का उपस्थित होना चमत्कार से कम नहीं था।
25 अप्रैल को सम्पन्न बुलाहट कैम्प के विषय में बोलते हुए उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से इन्दौर धर्मप्रान्त स्थानीय बुलाहटों की कमी महसूस कर रहा था तथा इसके लिये कई बार कैम्पों और बुलाहट शिविरों का आयोजन भी किया गया था किन्तु किशोरों एवं युवाओं की अनुपस्थिति के कारण आयोजनों को स्थगित करना पडा था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष, चार वर्षों बाद, कैम्प लगाया गया था जिसे आशातीत सफलता मिली है।
इन्दौर के धर्माध्यक्ष चाको थोटूमारीकल ने आशा व्यक्त की है कि कैम्प में भाग लेनेवाले अधिकांश किशोर गुरुकुलों में दाखिला लेंगे तथा समर्पित जीवन के प्रति आकर्षित होंगे।
ग़ौरतलब है इस समय इन्दौर धर्मप्रान्त में 90 प्रतिशत गुरुकुल छात्र दक्षिण भारत के हैं। इसके मद्देनज़र धर्माध्यक्ष चाको ने उक्त कैम्प की सफलता को प्रेरणादायी बताया और कहा कि स्थानीय किशोरों के प्रशिक्षण पर बल दिया जाना नितान्त आवश्यक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.