हाँगकांग के काथलिकों द्वारा भूकम्प पीडि़तो की सहायता
हांगकाँग के काथलिक चीन के किंगहाई प्रांत के भूकम्प पीडि़तों के प्रति अपनी सह्दयता
प्रदर्शित कर रहे हैं जहाँ विगत सप्ताह 6.9 तीव्रता वाले भूकम्प के कारण दो हजार से
अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी थी। 14 अप्रैल को आये भूकम्प के जवाब में हाँगकांग की पल्लियों
में रविवार के ख्रीस्तयाग के समय प्रार्थना अर्पित किया गया। हाँगकाँग के धर्माध्यक्ष
जोन तोंग ने पल्लियों को निर्देश दिया कि विगत रविवार या आगामी रविवार के ख्रीस्तयाग
के समय विशेष चंदा जमा किया जाये। उन्होंने भूकम्प पीडि़तों और राहत कर्मियों के लिए
प्रार्थना अर्पित करते हुए विश्वासियों से अनुरोध किया कि दान या चंदा देते समय वे अतिरिक्त
उदारता का प्रदर्शन करें।