2010-04-22 15:41:13

संत पापा ने वाटिकन के लिए नवनियुक्त मासेडोनिया के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन के लिए नवनियुक्त मासेडोनिया के राजदूत जोको जोरजोव्स्की का प्रत्यय पत्र गुरूवार को स्वीकार किया। उन्होंने हाल के वर्षों में दोनों देशों के मध्य विकसित संबंध पर प्रसन्नता व्यक्त की। संत पापा ने देश के विभिन्न भागों में काथलिकों के लिए बनाये जा रहे प्रार्थनालयों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि काथलिक समुदाय अल्पसंखयक समूह होने के बावजूद मासेडोनिया में न्यायी और संगठित समाज बनाने के लिए काथलिक मूल्यों पर आधारित अपना योगदान सहर्ष देता रहेगा। उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध तथा मानवाधिकार हनन के तानाशाही काल के बाद मासेडोनियाई समाज धीरे धीरे सौहार्दपूर्ण विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उनकी आशा है कि नागरिक देश का निर्माण मजबूत आध्यात्मिक अस्मिता पर करेंगे। यूरोप में धर्म के प्रति उदासीनता तथा वैश्विक सापेक्षवाद की स्थिति को देखते हुए संत पापा ने कहा कि मासेडोनिया के नागरिक ख्रीस्तीय मूल्यों पर आधारित सच्चे मानववाद के नये क्षितिज का निर्माण करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.