2010-04-21 12:20:41

वाटिकन सिटीः ख्रीस्त सबके लिये अनन्त जीवन की कामना करतेः बेनेडिक्ट 16 वें


वाटिकन में मंगलवार को कार्डिनल स्पीडलीक के अन्तयेष्टि याग के दौरान प्रवचन करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि प्रभु ख्रीस्त सबके लिये अनन्त जीवन की कामना करते हैं।

90 वर्षीय कार्डिनल थॉमस स्पीडलीक का निधन शुक्रवार को हो गया था। येसु धर्मसमाज के सदस्य कार्डिनल स्पीडलीक पूर्व तथा पश्चिम के बीच धर्मतत्व वैज्ञानिक वार्ताओं में अपने योगदान के लिये विख्यात थे।

रोगग्रस्त कार्डिनल स्पीडलीक के शब्दों का स्मरण कर सन्त पापा ने कहा कि कार्डिनल महोदय के ये शब्द कि, "मैंने जीवन भर येसु के मुखमण्डल को खोजा है और अब मैं अत्यधिक प्रसन्न हूँ क्योंकि मैं उनका साक्षात्कार करने जा रहा हूँ," अर्थगर्भित हैं। सन्त पापा ने कार्डिनल के इस अन्तिम विचार को येसु की प्रार्थना से जोड़ा जिसे हम सन्त योहन रचित सुसमाचार में इस तरह पाते हैं, "पिता मेरी कामना है कि वे भी, जिन्हें आपने मेरे सिपुर्द किया है, वहाँ हों जहाँ मैं हूँ ताकि आपकी महिमा देख सकें।"

कार्डिनल स्पीडलीक द्वारा कलीसिया को अर्पित सेवाओं के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ईश्वर को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा दिवंगत आत्मा की चिर शांति हेतु उनसे आर्त याचना की।









All the contents on this site are copyrighted ©.