2010-04-21 12:19:52

रोमः सन्त पापा का ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन ने मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया। मई से लेकर सितम्बर माह तक प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार 83 वर्षीय सन्त पापा इन माहों के दौरान तीन अन्तरराष्ट्रीय यात्राएँ सम्पन्न करेंगे।

मई माह की दो तारीख को सन्त पापा इटली के ट्यूरिन नगर में प्रभु ख्रीस्त के कफ़न पर श्रद्धा अर्पित करेंगे।

11 मई से 14 मई तक सन्त पापा पुर्तगाल की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। सन् 2005 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की नियुक्ति के बाद से यह उनकी 15 वीं अन्तरराष्ट्रीय यात्रा होगी।

जून तीन को सन्त पापा रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर ख्रीस्त की देह महापर्व के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे।

चार जून को वे साईप्रस के लिये रवाना होंगे जहाँ से वे छः जून को पुनः रोम लौटेंगे।

जून दस एवं ग्यारह तारीख को पुरोहितों को समर्पित वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में दो दिवसीय समारोहों का आयोजन किया गया है। दस जून की सन्धया, सन्त पापा, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण सान्ध्य वन्दना तथा रात्रि जागरण की प्रार्थनाओं का नेतृत्व करेंगे। 11 जून को उसी स्थल पर वे ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। बीस जून को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें रोम धर्मप्रान्त के कुछ पुरोहितों का अभिषेक करेंगे।

इस वर्ष 28 एवं 29 जून को सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस के महापर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न समारोहों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सन्त पापा रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर तथा वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर नवीन महाधर्माध्यक्षों को अम्बरिकाएँ प्रदान करेंगे।

जुलाई तथा अगस्त सन्त पापा रोम शहर के परिसर में कास्टेल गोनदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद में अपना ग्रीष्म अवकाश व्यतीत करेंगे।

सितम्बर माह में सन्त पापा लियो 13 वें की दूसरी शताब्दी के उपलक्ष्य में सन्त पापा इटली के कारपिनेत्तो रोमानो की भेंट करेंगे तथा 16 सितम्बर से 19 सितम्बर तक वे यू.के. की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.