2010-04-21 12:22:18

भोपालः ख्रीस्तीय शिकायत लेकर राज्यपाल के पास पहुँचे


मध्यप्रदेश के ख्रीस्तीय नेता ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा को रोकने के लिये राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो की अध्यक्षता में बीस अप्रैल को भोपाल महाधर्मप्रान्त के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर से मुलाकात कर एक स्मारक पत्र उनके सिपुर्द किया जिसमें चरमपंथी हिंसा से ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की सुरक्षा का आह्वान किया गया है।

अन्तिम ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा 17 अप्रैल को बेतुल ज़िले में घटी जहाँ एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा तीन बुरी तरह घायल हो गये थे। इससे दो दिन पूर्व हिन्दु चरमपंथियों ने बालाघाट में प्राटेस्टेण्ट प्रार्थना सभा को भंग करने का दुस्साहस किया था। पुलिस के रोकने पर चरमपंथियों ने गिरजाघर पर पेट्रोल बम फेंक दिया था।

महाधर्माध्यक्ष कॉरनेलियो ने राज्यपाल ठाकुर को मध्यप्रदेश के अधिकारियों की निष्क्रियता के विषय में बताया। चार सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल में शामिल जेरी पौल ने बताया कि राज्यपाल ने मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान तथा गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। पौल के अनुसार सन् 2003 से भाजपा के सत्ता में आ जाने के बाद से ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा में नित्य वृद्धि होती रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.