2010-04-20 12:05:27

वाटिकन सिटीः पाँचवी वर्षगाँठ पर सन्त पापा ने धन्यवाद ज्ञापित किया


वाटिकन में सोमवार, 19 अप्रैल को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की नियुक्ति की पाँचवीं वर्षगाँठ मनाई गई। वाटिकन के 46 वरिष्ठ कार्डिनलों ने इस उपलक्ष्य में सन्त पापा के साथ भोजन कर उन्हें हार्दिक बधाईयाँ अर्पित कीं।

कार्डिनलों को सम्बोधित कर इस अवसर पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि कठिनाइयों एवं आक्रमणों के बावजूद वे स्वतः को अकेला महसूस नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, "पाँच वर्ष पूर्व आप लोगों के माध्यम से ही प्रभु ने पेत्रुस की प्रेरिताई जारी रखने का कार्यभार मेरे सिपुर्द किया था। इस क्षण, पाँच वर्षों बाद, मैं केवल धन्यवाद ही कह सकता हूँ। सर्वप्रथम ईश्वर के प्रति धन्यवाद जो मुझे मार्गदर्शन देते हैं, साथ ही आप लोगों के प्रति भी धन्यवाद क्योंकि आप मेरे दैनिक कार्यों में मदद देते हैं। परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के सभी सहयोगियों के प्रति भी मैं आभार व्यक्त करता हूँ जो लोगों को विश्वास में सुदृढ़ करने, पुनःरुत्थान की उदघोषणा करने तथा ईश्वरीय उदारता का साक्ष्य देने हेतु पेत्रुस को प्रदत्त आदेश की पूर्ति के लिये कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ सहयोग करते हैं। प्रभु ईश्वर को धन्यवाद देते हुए हम सब याचना करें कि वे हमें विश्वास तथा पुनःरुत्थान के आनन्द में आगे बढ़ते रहने की शक्ति प्रदान करें।"

इस बीच, वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को बधाईयाँ अर्पित करते हुए एक लेख प्रकाशित किया गया जिसमें कहा गया कि कठिनाइयों एवं आक्रमणों के बावजूद इस समय सन्त पापा अकेले नहीं हैं बल्कि कार्डिनल मण्डल के सभी सदस्य उनके इर्द गिर्द रहकर उनके साथ सहयोग कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.